Maharajganj News : दहेज़ उत्पीड़न का आरोप, महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज

    26-Sep-2025
Total Views |

निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

झुलनीपुर गांव के टोला सेमरहना निवासी रुखमणि देवी ने बताया कि पति बंटी उर्फ राजन दहेज को लेकर उन्हें अक्सर मारते-पीटते हैं। ऐसे में वह दो बच्चों को लेकर करीब चार महीने से मायके तरकुलवा तिवारी थाना भिटौली में रह रही है। इसी बीच करीब 15 दिन पहले पति मायके में आकर उसे मारपीट कर जानमाल की धमकी देकर चले गए। ऐसे में वह काफी परेशान है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में पत्नी रुखमणि की तहरीर पर आरोपी पति बंटी उर्फ राजन के खिलाफ केस दर्ज कर ली गई है।