Maharajganj News : बच्चा चोरी की अफवाह में फायरिंग, तीन लड़कियों समेत चार घायल, आरोपी फरार
26-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में गुरुवार रात करीब नौ बजे ड्रोन उड़ने और बच्चा चोरी की अफवाह के बीच में एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ फायर कर दिया, इसमें तीन लड़कियां व एक व्यक्ति घायल हो गया l सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के बाद से आरोपी कहीं लापता हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में बृहस्पतिवार रात 9:00 बजे अचानक ड्रोन उड़ने और बच्चा चोरी का शोर मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, शोर सुनकर गांव का एक व्यक्ति अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर निकला और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग होते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान भीड़ में मौजूद गांव की ज्योति, प्रतिमा, गीता और नर्मदा चंद्र गोली का छर्रा लगने से घायल हो गए। घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति नशे में था।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि घायलों का इलाज हो रहा है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।