Maharajganj News : रेलवे टेंडर के बहाने गाड़ियों की ठगी, गोरखपुर का युवक 14 वाहन लेकर फरार
26-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। रेलवे टेंडर के बहाने एक व्यक्ति दर्जनों गाड़ियां किराए पर लेकर फरार हो गया। पीड़ित सगीर अहमद ने थाना नौतनवा में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गोरखपुर के विजय यादव ने उनके दो वाहनों सहित उनके मित्र की कार और अन्य 13 गाड़ियां हड़प लीं। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सगीर अहमद, जो वार्ड नंबर-8, मधुबन नगर, नौतनवा के निवासी हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2025 को विजय यादव निवासी ग्राम अलीगढ़ मोहम्मदपुर उर्फ हरगना, थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर ने उनसे संपर्क किया।
विजय ने दावा किया कि उनके मामा जोगिंदर यादव और विरेंद्र यादव पुत्र रामनाथ यादव रेलवे में टेंडर लेते हैं। इसके लिए वाहनों की जरूरत है। सगीर ने अपनी ट्रैक्टर कार को दो महीने के एग्रीमेंट पर किराए पर दे दी।
विजय ने सगीर का बैंक खाता, ब्लैंक चेकबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी ले लिया, ताकि किराए की राशि ट्रांसफर कर सके। शुरुआत में सब ठीक चला, लेकिन जल्द ही विजय ने किराया देना बंद कर दिया। सगीर ने जब पैसे मांगे, तो विजय बहाने बनाने लगा और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।
वाहनों का कोई अता-पता नहीं चला। सगीर ने आगे बताया कि उनके मित्र पवन कुमार त्रिपाठी की कार सहित कुल 14 गाड़ियां भी विजय ने इसी तरह एग्रीमेंट पर लीं। दो-तीन महीने तक किराया दिया गया, लेकिन उसके बाद सब बंद हो गया। मामले में और पेंच आया जब सूरज गुप्ता और शिवम पांडेय नाम के दो व्यक्ति सामने आए। इन दोनों ने सगीर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन विजय ने उन्हें अपने खाते में वापस मंगवा लिए।
इसके बाद फर्जी तरीके से वाहनों का बेचनामा (सेल डीड) तैयार कर ली गई। सगीर ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने गाड़ियां वापस मांगीं, तो सूरज और शिवम ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कहा कि गरीब लोग हैं। इन गाड़ियों से रोजगार चलता था। अब सब बर्बाद हो गया। पीड़ित सगीर अहमद ने अपील की कि अन्य लोग भी सतर्क रहें और अनजान लोगों को वाहन या दस्तावेज न दें।