Maharajganj News : पीएम कम्पोजिट विद्यालय में अराजक तत्वों की अभद्रता, वीडियो वायरल
26-Sep-2025
Total Views |
पनियरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहा में पीएम कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय गेट पर प्रांगण के अंदर और बाहर शिक्षकों को रोककर अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विद्यालय प्रांगण में हुई इस हरकत से शिक्षक व छात्र-छात्राएं भयभीत हो गए। अभिभावकों ने भी घटना पर नाराजगी जताई है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। प्रधानाध्यापक राजेंद्र ने बताया कि अवकाश पर हूं विद्यालय आने पर शिक्षकों से विचार-विमर्श करने के बाद तहरीर दी जाएगी।
एसडीआई शिव प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिक्षक के दस मिनट देर से आने के कारण अभद्रता की गई है। अगर ऐसा है तो मेरे संज्ञान में लाना चाहिए न कि शिक्षक से अभद्रता करना चाहिए। मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।