Maharajganj News : मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत 12वीं की छात्रा रिम्स बनी पुलिस अधीक्षक

    26-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज।
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत गुरुवार को जनपद में 12वीं की छात्रा रिम्स को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

पद संभालते ही रिम्स ने पीआरवी के रिस्पांस टाइम के बारे में पूछ डाला, इसके बाद वायरलेस सेट हाथ में लेकर सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क पर आए प्रार्थना पत्रों की बारीकी से तफ्तीश की और मिशन शक्ति केंद्रों को सुझाव दिए। पुलिस अधीक्षक की सीट पर बैठी छात्रा रिम्स सिंह के चेहरे पर सशक्तीकरण की झलक साफ दिख रही थी।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा रिम्स के बगल की सीट पर बैठे थे। मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की एसपी बनी रिम्स ने समय का सदुपयोग भी नारी सुरक्षा के लिये किया। सबसे पहले रिम्स ने वायरलेस सेट से जनपद के सभी थानों को जोड़ा और मिशन शक्ति केंद्रों को सुझाव दिया।