Maharajganj News : महराजगंज के 263 मजरों को मिलेगी पक्की सड़क की सौगात, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव
26-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में अब लोगों की आवाजाही आसान होने वाली है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले के कुल 263 मजरों को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सभी मजरों की सूची बनाकर भारत सरकार को भेज दी गई है। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पक्की सड़कों के अभाव में बारिश के बाद कीचड़ और गड्ढों भरी सड़कों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल तक जाने में भी परेशानी होने लगती है।