Urfi Javed News : क्या उर्फी जावेद ने चोरी छुपे कर ली है शादी? क्या है वायरल वीडियो का सच

    26-Sep-2025
Total Views |

Urfi Javed News :
टीवी एक्ट्रेस और फैशन आइकन उर्फी जावेद अपने लुक्स की वजह से आए दिनों चर्चाओं में रहती हैं। इसके अलावा कभी वह किसी मिस्ट्री मैन के साथ भी एक ऐसी पोस्ट शेयर कर देती हैं जिसे देखकर फैन्स को लगता है कि उर्फी जावेद कमिटेड हैं, लेकिन कभी भी उर्फी जावेद ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया, लेकिन बता दें कि उर्फी जावेद का हाल ही में ओरी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ गए हैं।

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ओरी के हाथों में हाथ डाले नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों का बॉन्ड बहुत ही स्ट्रांग दिख रहा है। दोनों को स्पेशल बॉन्ड में देख और एक ही जैसे आउटफिट में देख पैपराजी ने दोनों को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड कहा, लेकिन ओरी इसपर नाराज हुए उन्होंने कहा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड नहीं हसबैंड-वाइफ हम पति पत्नी हैं। इसके बाद ओरी उर्फी के किस कर लेते हैं और उर्फी भी शरमाती नजर आती हैं।

वीडियो देख यूजर्स के यूं आए कमेंट्स सोशल मीडिया पर ओरी और उर्फी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोगों के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि- दोनों साथ में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं।

वहीं दूसरे ने कहा- ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। दोनों की हरकतें सेम टू सेम। अतरंगी कपड़े अलग ही लुक परफेक्ट मैच। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- अच्छा है अब ओरी एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखेगा। बता दें कि दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोगों के भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।