Maharajganj News : पति पर मारपीट और धमकी का आरोप, विवाहिता ने दर्ज कराई शिकायत
27-Sep-2025
Total Views |
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लखिमा गांव की निवासी एक विवाहिता ने पति पर मारने पीटने, धमकी देने और घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़िता यशोदा गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि 22 सितंबर की रात करीब 8:00 बजे पति अनिल गुप्ता इलाज के लिए पैसे की मांग कर रहा था। जब मैंने पैसे देने से मना किया तो वह भड़क उठा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पति ने बेरहमी से पिटाई की ।
इसके बाद उसे घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि बाहर निकालते समय पति ने धमकी दी कि यदि वह दोबारा घर लौटी तो इस बार उसे जान से मार देगा। किसी तरह जान बचाकर वह मायके पहुंची और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।
पीड़िता ने मामले की शिकायत श्यामदेउरवा पुलिस से की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है, विवेचना जारी है।