Bollywood News : इस एक्ट्रेस की फटी टीशर्ट देखकर लोगों के उड़े होश, कहा भिखारी को मिलेगा मोटिवेशन
27-Sep-2025
Total Views |
Bollywood News : हुमा कुरैशी को उनकी शानदार अदाकारी के लिए जाना जाता है, लेकिन अभी वे किसी और वजह से सुर्खियो में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं और इस दौरान उन्होंने एक ऐसी टी-शर्ट पहनी हुई थी जो कि खबरों में आ गई।
हुमा कुरैशी को जब एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था तो वो सफेद रंग टी-शर्ट में थी और इस टी-शर्ट में एक ऐसे ब्रांड का नाम लिखा था, जो महंगी से महंगी टी-शर्ट बेचने के लिए जाना जाता है। आगे से तो मामला सारा ठीक था लेकिन जैसे ही हुमा कुरैशी पीछे मुड़ीं, लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं।
हुमा की जो टी-शर्ट आगे से बिलकुल सादी दिख रही थी, पीछे मुड़ते ही उस टी-शर्ट का फटाहाल नजर आ गया। वो टी-शर्ट इतनी ज्यादा फटी थी कि हुमा कुरैशी के अंडर गारमेंट्स भी नजर आ रहे थे। हुमा ने इस कटी-फटी टी-शर्ट को फटी हुई ब्लू जींस के साथ पेयर किया था। उनका ये लुक अपने आप में ही काफी अनोखा और हैरान कर देने वाला था। लोगों ने किया ट्रोल हुमा के इस लुक को लेकर लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय देनी शुरू कर दी और वो राय नहीं, बल्कि ट्रोलिंग थी।
एक यूजर ने लिखा- 'इतना फटा हुआ तो हमारे घर का पोछा भी नहीं होता', दूसरे यूजर ने लिखा- 'अगर इसे अमीरी कहते हैं तो मैं गरीब ही ठीक हूं'। एक और यूजर ने लिखा- 'ऐसे तो कितने टी-शर्ट फेंक दिए हमने'। एक यूजर ने तो हुमा की तुलना भिखारी तक से कर दी और लिखा- 'अच्छा है कम से कम भिखारी को तो मोटिवेशन मिलेगा कि ऐसे कपड़ों में कोई प्रॉब्लम नहीं है।'