Maharajganj News : अच्छा ! तो इसलिए चढ़ा था युवक हाई टेंशन पोल पर

    27-Sep-2025
Total Views |

घुघली। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे एक युवक प्रेमिका से शादी नहीं होने से नाराज होकर बिजली के टॉवर पर चढ़ गया।

इस दौरान वह प्रेमिका के पिता को बुलाने और शादी कराने की गुहार लगाने लगा। युवक को ऐसा करते देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी युवती के पिता व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे तक प्रयास किया और युवक को टाॅवर से उतारा।

टॉवर पर चढ़े युवक ने अपना नाम करण, निवासी ग्राम अतरडीहा, थाना नेबुआ नौरंगिया, जिला कुशीनगर बताया है। प्रकरण की जांच में जानकारी हुई कि पूर्व में युवती के पिता ने अपनी लड़की के गुम होने का केस दर्ज कराया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था। पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला था।

साथ ही यह भी पता चला कि परिजनों के प्रेम संबंध का विरोध करने पर युवती नाराज होकर घर से चली गई थी। फिर पुलिस ने युवक तथा युवती के परिजनों को थाने बुलाकर बातचीत की, तो दोनों पक्ष विवाह कराने पर सहमत हो गए थे। इसके बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया गया था।

बताया गया है कि बाद में युवती के परिजनों ने अपनी बेटी का विवाह उस युवक से करने से इन्कार कर दिया, जिससे नाराज होकर युवक शुक्रवार को युवती के गांव आया और अपनी बात मनवाने के लिए गांव में स्थित बिजली के टॉवर पर चढ़ गया, जिसे पुलिस ने समझाबुझा कर नीचे उतारा।

मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर जय प्रकाश त्रिपाठी, बिजली निगम के उच्च अधिकारी, फायर ब्रिगेड एवं थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह मौजूद थे। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि युवती सकुशल परिजनों के यहां है। युवक को थाने लाया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।