Maharajganj News : बरगदवां नहर चौराहा पर गाडी घुमाने को लेकर मारपीट, केस दर्ज

    29-Sep-2025
Total Views |

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बरगदवां नहर चौराहे पर शनिवार की रात लगभग आठ बजे गाड़ी घुमाने की बात पर मारपीट हो गई है। पुलिस ने एक नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर निवासी रिंटू मद्धेशिया मंगलपुर से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बरगदवां नहर चौराहा पर गाड़ी मोड़ने को लेकर मंगलपुर निवासी अंकित सिंह से विवाद हो गया। आरोप है कि अंकित सिंह ने दो अज्ञात साथियों को बुला लिया और गाली-गलौज करने लगे।

विरोध करने पर लाठी-डंडा व पंच से बुरी तरह से मारापीटा। इससे रिंटू मद्धेशिया को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अंकित सिंह और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।