Maharajganj News : बकरी विवाद में माँ बेटी की पिटाई, तीन पट्टीदारों पर केस दर्ज
29-Sep-2025
Total Views |
ठूठीबारी। खैरहवां जंगल गांव में बकरी विवाद में मां-बेटी की पिटाई करना पट्टीदारों को महंगा पड़ गया। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहवां जंगल निवासी जमीरूननिशा ने बताया कि 20 सितंबर को 11:00 बजे दिन में पट्टीदार गैसुद्दीन, अजीवुन निशा, सकीना से बकरी को लेकर विवाद हो गया। बकरी को अपने घर से भगा दिया। आरोप है कि गैसुद्दीन, अजीवुन निशा, सकीना ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
बरगदवा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।