Maharajganj News : सेमरा टोल प्लाजा के पास पिकअप चालक से 2 लाख की लूट का आरोप, पुलिस को लगा मामला संदिग्ध
29-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा टोल प्लाजा के पास ब्लू ओसियन पानी की कंपनी की पिकअप वाहन के चालक से कथित लूट की घटना ने स्थानीय स्तर पर हलचल मचा दी है। कंपनी के महाप्रबंधक (जीएम) किशन सिंह ने करीब 2 लाख रुपये की लूट का आरोप लगाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ब्लू ओसियन कंपनी का पिकअप वाहन परतावल की ओर से आ रहा था। चालक को शक हुआ कि कोई वाहन उनका पीछा कर रहा है। सेमरा टोल प्लाजा से आगे बढ़ते ही कुछ लोगों ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इससे घबराकर चालक ने वाहन घुमाया और टोल प्लाजा की ओर लौटने लगा।
टोल से थोड़ी दूर पहले अंधेरे में कुछ अज्ञात लोगों ने चालक पर हमला कर दिया, मारपीट की और कथित तौर पर 2 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरे मौके से फरार हो गए। चालक के जेब में रखे 30,000 रुपये सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही जीएम किशन सिंह (निवासी सेमरा राजा) टोल प्लाजा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कुल 2 लाख रुपये लूट का आरोप लगाया l
मौके पर पहुंची भिटौली थाने की पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और चालक मुसाफिर अली निवासी चकिया टोला मोहम्मदपुर थाना ठूठीबारी का बयान दर्ज किया। प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को लूट का केस नहीं लग रहा। बल्कि आपसी विवाद हो सकता है।
एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा हैl लूट की बात बेबुनियाद है। टीम मामले की गन जांच कर रही है l