Maharajganj News : एनीमिया मुक्त भारत अभियान को लेकर कार्यशाला, महिलाओं और किशोरियों को मिलेगी आयरन फोलिक दवा
30-Sep-2025
Total Views |
फरेंदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के सभागार में सोमवार को एनीमिया मुक्त भारत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां अधीक्षक डॉ. एमपी सोनकर ने छात्रों के साथ महिलाओं को आयरन की गोली देने पर विशेष जोर दिया।
अधीक्षक ने कहा कि 30 सितंबर को ब्लॉक की समस्त 15 वर्ष से 49 वर्ष की समस्त किशोरी व महिला को आयरन फोलिक की दवा दी जाएगी। ब्लॉक पर सभी एएनएम व सभी सीएचओ के साथ कार्यशाला होगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में कुल 204 बूथ एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत आयरन फोलिक की दवा खिलाने के लिए बनाए गए हैं।
बीपीएम शकुंतला कश्यप ने कहा कि समस्त 15 वर्ष से 49 वर्ष की किशोरी व महिला को एनीमिया न होने पाए इसलिए कल इस लक्षित ग्रुप को एक-एक गोली खिलाई जाएगी तथा एक माह के लिए 30 टेबलेट उन्हें प्रतिदिन एक-एक टेबलेट खाने के लिए दी जाएगी।
बीसीपीएम बबिता शर्मा ने फरेंदा ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र सहित नगरीय क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों, सभी हाईस्कूल से ऊपर के विद्यालयों जहां लड़कियां हैं, वहां बूथ लगाया गया है। सीएचसी की समस्त आशा, एएनएम व सीएचओ, पर्यवेक्षक की ड्यूटी इस अभियान में लगाई गई है।