Bollywood News : 15 साल से अलग रह रहे गोविंदा और सुनीता, कही ये बात

    30-Sep-2025
Total Views |

Bollywood News :
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बीते कुछ महीनों से खबरों का हिस्सा है। कभी विवाद तो कभी तलाक की बातें लोगों के सामने आ रही हैं। अब सुनीत आहूजा ने खुलासा किया है कि गोविंदा के परिवार वाले नहीं चाहते हैं कि हम दोनों साथ रहे।

इसके अलावा उनका कहना है कि वो और गोविंदा करीब 15 साल तक अलग रहे हैं। सुनीता आहूजा के इन खुलासों ने लोगों को हैरान कर दिया है। खबरें आईं थीं कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दी थी लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी।

हालांकि अब उन्होने अपने और गोविंदा के रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है और लपेटे में ससुराल भी आया है। सुनीता ने खुलकर ये बात मानी है कि तलाक की अफवाहों ने उनको काफी प्रभावित भी किया है।

सुनीता आहूजा ने कहा कि, "गोविंदा के परिवार वाले मुझे उसके साथ नहीं देखना चाहते हैं और ये बड़ी समस्या है। वो सोचते हैं इनका परिवार इतना खुश क्यों है क्योंकि उनके खुद के बीवी बच्चे मर गए हैं। गोविंदा का उठना बैठना अच्छे लोगों के साथ नहीं है। तो क्या है ना जैसा मैं बोलती हूं, गंदे लोगों के साथ रहोगे तो वैसे ही बन जाओगे। आज मेरा फ्रेंड सर्कल नहीं है, मेरे बच्चे मेरे दोस्त हैं। मेरे कोई दोस्त नहीं है सिर्फ बच्चे ही हैं।''

सुनीता ने इसके अलावा कहा, ''मैं और चीची 15 साल से आमने सामने रहते हैं और वो आना जाना करते हैं।'' उनका कहना था कि वो करीब 15 साल से एक साथ नहीं रह रहे हैं। इससे साफ है कि दोनों के बीच चीजें सही नहीं थीं और एक पड़ोसी की तरह दोनों रहते थे।

गोविंदा को लेकर सुनीता आहूजा ने आगे कहा कि, "अच्छी औरत को दुख देने वाला सुखी नहीं रहेगा और हमेशा ही बेचैन रहेगा। मैने उसको पूरी जिंदगी दी है और आज भी साथ हूं। नाराज 100% है क्योंकि मैं भी तो सुन ही रही हूं ना। लेकिन, मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं।'' सुनीता आहूजा का ये बयान खबरों में है। लोगों को गोविंदा के रिएक्शन का इंतजार है।