Yujvendra Chahal News Dhanashree Verma : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर बड़ा खुलासा, शादी के दो महीने बाद ही टूट गया था भरोसा

    30-Sep-2025
Total Views |

Yujvendra Chahal-Dhanashree Verma : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का जब तलाक हुआ था तो हर तरफ बस इसे ही लेकर खबरें छाई हुई थी। हर कोई जानना चाहता था कि इनके तलाक की असली वजह क्या थी लेकिन कभी किसी ने इस बारे में खुलासा नहीं किया। लेकिन अब धीरे-धीरे धनश्री अपने रिश्ते की पोल खोलती नजर आ रही हैं।

धनश्री वर्मा इन दिनों Rise And Fall नाम के रिएलिटी शो में नजर आ रही हैं। जहां वो अपने रिश्ते के बारे में अक्सर बात करती नजर आती हैं। वो अक्सर अपनी सफाई पेश करती नजर आती हैं और हाल ही में उन्होंने एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर चहल के फैंस को काफी हैरानी हो रही है।

Rise And Fall का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस कुब्रा सैत और धनश्री वर्मा एक-दूसरे बात करती नजर आ रही हैं और धनश्री वर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने दो महीने के बाद ही अपने पार्टनर को चीट करते हुए पकड़ा था। हालांकि, इस वीडियो में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन सीधे-सीधे इशारा युजवेंद्र चहल की तरफ ही था।

इस वीडियो में कुब्रा पूछती हैं कि तुम्हें कब लगा कि यार ये रिश्ता काम नहीं कर रहा है और अब मुझे साथ में नहीं रहना है। इसी के जवाब में धनश्री वर्मा कहती हैं कि मैंने उसे दूसरे महीने ही पकड़ लिया था। इस पर कुब्रा काफी हैरान होकर कहती हैं कि जब भी वो तैयार हों अपने आपको लोगों के सामने रखें।