Maharajganj News : फरेंदा विधायक ने लिया संज्ञान, शिव मंदिर के पोखरे की समस्या समाधान की ओर

    06-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम लालपुर में शिव मंदिर के पोखरे से जल निकासी के लिए नाली निर्माण का कार्य चल रहा था लेकिन बिजली विभाग का एक पोल न हटाए जाने के कारण जल निकासी प्रभावित हो रही थी। इस वजह से पोखरे में संक्रमण फ़ैल गया और हाल के दिनों में भरी मात्रा में मछलियां मर गयीं।



स्थिति की जानकारी होने पर विधायक मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का निरीक्षण किया। समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने नौतनवा स्थित बिजली विभाग के अधिकारियों से फ़ोन पर वार्ता की और तत्काल पोल हटाने के लिए दिशा निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों ने विधायक के हस्तक्षेप को सराहते हुए उम्मीद जताई है की अब शिव मंदिर परिसर के पोखरे की समस्या का समाधान जल्द होगा।