Maharajganj News : कारीडीहा–मुंडेरा मार्ग की दुर्दशा : 34 वर्षों से बदहाल सड़क पर चलते ग्रामीण

    07-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज।
सिसवा ब्लॉक अंतर्गत कारीडीहा चौराहे से किशुनपुर होते हुए अनुसूचित बस्ती ग्राम मुंडेरा तक जाने वाली सड़क बीते 34 वर्षों से गड्ढों में तब्दील है। कारीडीहा चौराहे से छोटा टोला, किशुनपुर, मुंडेरा, नेटुरी, सुगौली, बरवा पंडीत, सेमरी, घोडनर होते हुए कमता और जहदा तक जाने वाली यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है।

लगभग 20,000 की आबादी प्रत्यक्ष रूप से इस सड़क पर निर्भर है। परंतु दुख की बात है कि पिछले 34 वर्षों में न तो इस सड़क की मरम्मत हुई और न ही पुनः निर्माण, जबकि भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस दौरान सैकड़ों प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय और तहसील दिवसों में दिए गए, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी।

एमएलसी सीपी चंद और देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी सड़क निर्माण हेतु पत्र लिखकर अनुशंसा की है। जिलाधिकारी के आदेश पर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा महाराजगंज ने प्राक्कलन भी तैयार कर भेजा है, फिर भी यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा कि सड़क का निर्माण किस विभाग द्वारा कराया जाएगा।

पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं पूर्व जिला मंत्री भाजपा संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस विषय में उन्होंने अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ और गोरखपुर में 204 से अधिक पत्र जमा किए हैं। इसके बावजूद सड़क की समस्या जस की तस बनी हुई है।

इस सड़क की बदहाल स्थिति से बीमार मरीजों, गर्भवती महिलाओं, स्कूली बच्चों और गन्ना किसानों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण जनता इसे सरकार की घोर उपेक्षा और लापरवाही मान रही है।