Radhika Apte : आज राधिका आप्टे का हैप्पी बर्थडे, ट्रोलिंग के बाद भी नहीं रुकी यह बोल्ड अदाकारा
07-Sep-2025
Total Views |
Radhika Apte : राधिका आप्टे आज 40 साल की हो गई हैं और इसी मौके पर आज हम उस न्यूड क्लिप के बारे में बात करेंगे जो बहुत तेजी से वायरल हुआ था। उन्होंने अपने इस न्यूड क्पिल के बारे में बताते हुए कहा था- "जब 'क्लीन शेव' की शूटिंग के दौरान की एक न्यूड क्लिप लीक हुई तो मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया और इसने मुझ पर असर डाला।
मैं चार दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकी इसलिए नहीं कि मीडिया में क्या कहा जा रहा था बल्कि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और मेरे स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने मुझे तस्वीरों में पहचान लिया था।"
आगे राधिका ने कहा कि "कई दिनों के बाद मुझे एहसास हुआ कि इस सिचुएशन को इग्नोर करें और ये सब सोचना आपके समय की बर्बादी है। इसलिए जब मैंने 'पार्च्ड' के लिए कपड़े उतारे तो मुझे लगा कि अब मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।"
हालांकि, उस न्यूड क्लिप की लीक एक्ट्रेस को बोल्ड सीन करने से नहीं रोक पाईं। एक्ट्रेस को आज भी किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के आधार पर काम करना पसंद है और उसे जस्टिफाई करना भी। पिछले दिनों उनकी फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया था।
यही नहीं, राधिका आप्टे जब प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने काफी बोल्ड फोटोशूट करवाया था, जिसे लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया था लेकिन राधिका तो राधिका हैं, उन पर लोगों की ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ा।