Sports News : गोरखपुर शूटर्स का जलवा, यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 21 पदक, प्री-नेशनल के लिए क्वालिफाई

    08-Sep-2025
Total Views |

गोरखपुर। गोरखपुर शूटिंग अकादमी के शूटरों ने 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर स्थित ओएसेस शूटिंग रेंज में आयोजित हुई।

प्रदेशभर से पहुंचे 4800 प्रतिभागियों के बीच गोरखपुर के 35 शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-नेशनल के लिए क्वालिफाई किया। चैंपियनशिप में यहां के शूटरों ने कुल 21 पदक अपने नाम किए। इसमें 10 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं।

प्रतियोगिता में आदित्य प्रताप सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल के युवा, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में व्यक्तिगत पदक जीते। उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन पोजीशन में भी तीनों वर्गों में पदक हासिल किया। 50 मीटर प्रोन पोजीशन टीम इवेंट में गोरखपुर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

10 मीटर एयर राइफल युवा टीम इवेंट में आदित्य विक्रम सिंह, आदित्य प्रताप सिंह व अभिनव कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 10 मीटर एयर राइफल जूनियर टीम इवेंट में नैतिक नायक, आदित्य प्रताप सिंह और आदित्य विक्रम सिंह की टीम ने रजत पदक जीता।

अंशिका पांडेय ने 10 मीटर एयर राइफल महिला जूनियर वर्ग में रजत पदक और सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। अभिनव कुमार यादव ने युवा वर्ग व्यक्तिगत में कांस्य पदक जीता। रागिनी ने महिला मास्टर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।