Maharajganj News : हाईवे पर बने यात्री बूथों पर नहीं रुकतीं रोडवेज बसें, यात्री झेल रहे असुविधा

    08-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। हाईवे पर लोगों को परिवहन निगम की बसों के लिए यात्री परेशान न हों, इसके लिए यात्री बूथ बने हैं। लेकिन जिले में यह अपनी उपयोगिता खोकर बेमतलब साबित हो रहे हैं। यहां रोडवेज बसें नहीं रुकतीं जिससे बसों की प्रतीक्षा के लिए यात्री बड़े चौराहों पर जाकर इंतजार मुनासिब समझते हैं।

जिला मुख्यालय से गोरखपुर रूट व फरेंदा रूट को हाइवे का दर्जा दिया गया है। बैरीकेडिंग, सर्विस रोड व लेन निर्धारण भी इसपर है। साथ-साथ आठ से 10 किमी के अंतराल पर यात्री बूथ भी किनारों पर बने हैं जहां बैठकर बसों की प्रतीक्षा यात्री कर सकें। धूप व बारिश से बचाव के लिए यात्री बूथों पर छाजन के इंतजाम भी हैं।

परिवहन निगम की बसों का यहां स्टापेज होना चाहिए जिससे यहां इंतजार करने वाले यात्री गंतव्य की तरफ जाने वाली बसों में सवार हो सकें। लेकिन जनपद के किसी भी यात्री बूथ पर रोडवेज की बसें नहीं रुकती जिससे यह बेमतलब साबित हो रहे और यात्री अपनी लोकेशन के मुताबिक आसपास के चौराहों पर जाकर बसों के इंतजार को मजबूर हैं।

पकड़ी बाजार के अजय कुमार चौधरी, नरेंद्र चौधरी, सिंहपुर ताल्ही के प्रिंस तिवारी, विनय तिवारी ने बताया कि यात्री बूथ पर बसें न रुककर चौक चौराहों पर ही रुकती हैं इसलिए यात्री असुविधा झेलते हैं।