Maharajganj News : धुंध के चलते सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल ! नेपाल के दाऊनन्ने में फंसा हजारों वाहनों का कारवां, यात्री बेहाल

    01-Jan-2026
Total Views |

सोनौली। नेपाल नवलपरासी जिले के दाऊनन्ने में शीतलहर और धुंध ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। धुंध के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। इसके कारण राजमार्ग अवरुद्ध है। वाहनों की जाम के कारण पर्यटक वाहनों सहित करीब 1500 वाहन रास्ते में फंसे हैं। नेपाल यातायात पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार गश्त कर रही है।


बुधवार को नारायण घाट भैरहवा मार्ग के बीच दाऊनन्ने मार्ग नहीं खुला। इस वजह से यात्रियों को भारी समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है। शीतलहर धुंध के कारण पश्चिम नवलपरासी खुरसानी खोला क्षेत्र में वाहन फिसलने और फंसने की समस्या के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

बीते तीन दिनों से राजमार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। जिला यातायात पुलिस कार्यालय पूर्वी नवलपरासी सूचना अधिकारी इंस्पेक्टर विनोद जोशी ने बताया कि धुंध शीतलहर के कारण गाड़ी चालकों को काफी परेशानी हो रही है। दुमकी बास से लेकर जंगल तक करीब 1500 वाहन फंसे हैं। इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।