Maharajganj News : अब ड्राइविंग लाइसेंस का खेल बदलेगा! महराजगंज में तैयार हुआ एडीटीआई, साथ ही बढ़ी वाहन फिटनेस की फीस

    10-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। डीएल के लिए जिला मुख्यालय के पास फरेंदा रोड पर एडीटीआई ( प्रत्यायन चालक प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट) बन कर तैयार हो गया है। एक सप्ताह बाद इसके शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक) आरडी वर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट फरेंदा रोड पर एक एजेंसी के पीछे है। प्रत्यायन चालक प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट एक ऐसा स्कूल होता है जो सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त होता है।


यह इंस्टीट्यूट वाहन चलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देते हैं। जिससे वे कुशल और सुरक्षित ड्राइवर बनते हैं। उन्होंने बताया कि अब वाहन फिटनेस बनवाने के लिए वाहन स्वामियों को जेब ढीली करनी पड़ेंगी।

जिन वाहनों का फिटनेस बनवाने पर पहले 600 रुपए लगते थे,अब आठ सौ रुपए देने होंगे। जिनके 800 सौ रुपए लगते थे अब 1200 रुपए लगेंगे। उक्त धनराशि एक से दस वर्ष की अवधि के लिए निर्धारित है। दस से तेरह, तेरह से पन्द्रह, पन्द्रह से बीस तथा बीस से अधिक वर्ष के लिए अलग अलग फीस निर्धारित है।