Maharajganj News : सड़क किनारे जा रही 50 साल की महिला के साथ हुआ ये हादसा, अब तक नहीं हुई है पहचान
10-Jan-2026
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के निचलौल-सिंदुरिया मार्ग स्थित मदनपुरा गांव के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम को एक महिला को किसी वाहन ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, एक 50 वर्षीया महिला सड़क किनारे से पैदल गुजर रही थी। अभी वह निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित मदनपुरा गांव के पास पहुंची थी, तभी किसी वाहन ने महिला को चपेट में ले लिया। कुचलने से महिला का चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार महिला की पहचान कराने की काफी कोशिश की गई लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृत महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।