Maharajganj News :हुनर बनेगा कमाई का ज़रिया! महाराजगंज की महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग से खुलेगा रोजगार का रास्ता
11-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जनवरी से शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।
जानकारी के अनुसार, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की उन महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को ब्यूटी पार्लर से जुड़ी सभी आवश्यक तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
इसमें फेशियल, मेकअप, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, ब्राइडल मेकअप सहित अन्य आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल रहेगा। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।