Bollywood News : नींद में बुझ गया सुरों का सितारा! प्रशांत तमांग की मौत पर पत्नी का बड़ा खुलासा
12-Jan-2026
Total Views |
Bollywood News : संगीत की दुनिया से फिर बेहद दुखद खबर आई है। 'इंडियन आइडल' सीजन 3 के विनर और दार्जिलिंग की शान प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहे। महज 43 साल की उम्र में रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
अचानक हुई इस मौत ने जहां फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी मौत की वजहों को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं। अब उनकी पत्नी मार्था आले ने सामने आकर अपने पति और सिंगर के मौत के कारणों का खुलासा की हैं। प्रशांत की पत्नी मार्था ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी मौत पूरी तरह नेचुरल थी।
बातचीत करते हुए मार्था ने इमोशनल हो कर कहा कि, "जब उन्होंने आखिरी सांस ली, मैं उनके बगल में ही थी। वह सो रहे थे और नींद में ही शांति से हमें छोड़कर चले गए। इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है।" मार्था ने उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया जो इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया से फोन आ रहे हैं। लोग घर के बाहर खड़े हैं, अस्पताल पहुंच रहे हैं। यह प्यार देखकर मैं निशब्द हूं। प्रशांत एक बेहतरीन इंसान थे, बस दुआ है कि लोग उन्हें हमेशा इसी तरह याद रखें।"
प्रशांत तमांग की कहानी प्रशांत तमांग की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल थे। जब वे 'इंडियन आइडल 3' के मंच पर आए, तो अपनी सुरीली आवाज से पूरे देश का दिल जीत लिया। उनके लिए दार्जिलिंग और सिक्किम की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ता था। प्रशांत सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि एक अभिनेता भी थे।
इन फिल्मों और सीरीज में किया काम साल 2010 में फिल्म 'गोरखा पलटन' से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने 'निशानी' जैसी यादगार फिल्में दीं। पिछले साल लोकप्रिय वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में वो नजर आए थे। वहीं प्रशांत सलमान खान की आने वाली बड़ी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का हिस्सा भी थे।