Dhurandhar New Records : बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती ही जा रही है धुरंधर ! 39वें दिन बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, जिसे सुनकर चौंक जाएंगे

    13-Jan-2026
Total Views |

Dhurandhar New Records : बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का तूफ़ान अब भी चल रहा है। अब 'धुरंधर' कमाई का वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। सच सुन रहे हैं आप। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ये फिल्म इतिहास रचने वाली है।

'धुरंधर' की रिलीज के 39 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म लगातार बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म के बाद कितनी फिल्में थियेटर में आईं और एक हफ्ते में ही हटा दी गई लेकिन ये फिल्म अब भी जमकर देखी जा रही है। यहां तक कि साउथ के सुपरस्टार प्रभाष की फिल्म 'द राजा साब' भी इस फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाई।


'द राजा साब' की रिलीज से पहले ऐसा बज़ था कि 'धुरंधर' को नुकसान हो सकता है। एक-दो दिन कमाई में थोड़ी गिरावट दिखी लेकिन फिर अपने ट्रैक पर आ गई। फिलहाल नतीजे ऐसे हैं कि 'द राजा साब' का हिंदी वर्जन इसके सामने टिक नहीं पा रहा है।

'बाहुबली' प्रभास द राजा साब के हिंदी वर्जन ने पिछले चार दिन में 17.5 करोड़ की कमाई की है। वहीं, धुरंधर ने भी पिछले चार दिन में 17.75 करोड़ कमा चुकी है। कमाई के ये आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल 'धुरंधर' को कोई हिला नहीं सकता है।

1300 करोड़ में एंट्री मारने वाली है 'धुरंधर'

अब बात करते हैं उस रिकॉर्ड की जिसे तोड़कर 'धुरंधर' इतिहास में अपना नाम दर्ज करने वाली है। वर्ल्डवाइड 1296 करोड़ कमा चुकी 'धुरंधर' अब 1300 करोड़ में एंट्री लेने वाली है। इस क्लब में अब तक सिर्फ एक ही हिंदी फिल्म का नाम है और वो है 'दंगल'। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' सिनेमा के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बना चुकी है जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल है।

'दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2059.04 करोड़ है। 1300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली 'धुरंधर' दूसरी करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन जाएगी। हालांकि इंडियन सिनेमा की बात करें तो 'दंगल' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' है।

'धुरंधर' की लगातार बढ़ती कमाई की एक बड़ी वजह यह भी है कि मेकर्स ने रिलीज के पहले दिन से ही टिकट की कीमतें मैक्सिमम रखीं। वहीं, जैसे-जैसे फिल्म के दिन बढ़ते गए, दर्शकों को हर हफ्ते अलग-अलग ऑफर्स मिलने लगे। आज मेकर्स ने नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत सिर्फ 149 रुपये में फिल्म देख सकते हैं।