Maharajganj News : एसपी कार्यालय में होने जा रहा बड़ा बदलाव! आमजन के लिए बनने वाला है अत्याधुनिक हॉल
13-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आगन्तुकों एवं आमजन की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण पहल की गयी है। इसके लिए आधुनिक हॉल के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड समझौते के तहत हॉल का निर्माण कराएगी।
इस पहल का उद्देश्य पुलिस कार्यालय आने वाले नागरिकों, शिकायतकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। एक निजी कंपनी से एमओयू हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि इस समझौते से न केवल पुलिस कार्यालय के बुनियादी ढांचे का विकास होगा, बल्कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग और विश्वास भी और मजबूत होगा। यह पहल जनहित को ध्यान में रखते हुए की गई है।