Maharajganj News : मतदाता सूची पर बड़ी पहल! डीएम ने राजनीतिक दलों से क्यों मांगा सहयोग?

    13-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। मतदाता सूची को अधिक सटीक और विश्वसनीय बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता एवं गुणवत्ता में सुधार करना रहा।


बैठक में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए छूटे हुए एवं नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।


उन्होंने कहा कि पुरानी एवं नई मतदाता सूचियों का आपसी मिलान कर वास्तविक मतदाताओं के नाम जोड़ने से ही एक सटीक एवं विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने नामों में त्रुटियों के सुधार पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्पेलिंग, हिन्दी में मात्रा संबंधी अशुद्धियों को ठीक करना अत्यंत आवश्यक है।