Maharajganj News : खेत तो गन्ने का लेकिन पुलिस को मिली ये छोटी छोटी विदेशी चीज़
13-Jan-2026
Total Views |
ठूठीबारी। लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा क्षेत्र में लाई गई चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने 1597 पीस चाइनीज ई-सिगरेट एक गन्ने के खेत से बरामद किया है।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष पटेल को सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर नेपाल से भारी मात्रा में चाइनीज इलेक्ट्रानिक सिगरेट की खेप रात के अंधेरे में तस्करी कर क्षेत्र के भरवालिया पुल के पास गन्ने के खेत से छिपा कर रखी गई है।
लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताए गए गन्ने के खेत से खोजबीन करने पर लावारिस हालात में 1597 पीस चाइनीज ई-सिगरेट (इलेक्ट्रानिक सिगरेट) बरामद किया। लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि बरामद ई-सिगरेट को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया है।