Maharajganj News : रात को निकला था नाराज़ होकर, सुबह पुल के नीचे मिली लाश ! परतावल में युवक की मौत से सनसनी

    14-Jan-2026
Total Views |

परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर धनहा नायक गांव के पास उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब एक पुलिया के नीचे मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने पुलिया के नीचे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर तुरंत श्यामदेउरवा पुलिस पहुंच गई। युवक की पहचान हरिनारायण (30) निवासी गंगराई, टोला ढोड़हवा, थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर के रूप में हुई। सूचना पर युवक के परिजन पहुंच गए।


जानकारी के अनुसार, हरिनारायण कुछ दिनों से पत्नी किरण, पुत्र निलेश (10) और हृदेश (6) के साथ अपने ससुराल धनहा नायक गांव के रामू टोला में रह रहा था। सोमवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद हरिनारायण नाराज होकर ससुराल से निकल गया था।

ससुराल के लोगों ने समझा कि वह अपने पैतृक गांव चला गया होगा। मंगलवार सुबह पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। पत्नी की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।