Maharajganj News : ताल के किनारे मिली नवजात बच्ची की लाश! दरौली गांव में फैली सनसनी, कई सवाल खड़े
15-Jan-2026
Total Views |
भिटौली। क्षेत्र के ग्राम सभा दरौली में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब दरौली ताल के किनारे एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। शव देखे जाने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा और शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर नवजात के शव को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि सुबह पोखरी के पास नवजात बच्ची का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की है। उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत के वास्तविक कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, ताकि नवजात के परिजनों की पहचान की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि यह मामला प्रसव के बाद शव फेंके जाने का है, या किसी अन्य आपराधिक घटना से जुड़ा हुआ है।