Maharajganj News : माघ और खिचड़ी मेले ने बढ़ाई भीड़! बस स्टेशन पर हालात बदले, चलानी पड़ीं अतिरिक्त बसें

    15-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। खिचड़ी मेला और प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के लिए परिवहन निगम के बस स्टेशन पर अब यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के मद्देनजर बुधवार को सात अतिरिक्त बसें चलाई गईं। इसके अलावा गोरखपुर खिचड़ी मेले के लिए भी 10 अतिरिक्त बसें चलाई गईं।

मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज जाने और वहां जुटे श्रद्धालुओं को वापस लाने के मद्देनजर परिवहन निगम ने प्रबंध किए हैं। प्रयागराज में माघ मेला के लिए परिवहन निगम 46 बसों को भेजेगा। इन बसों को भेजने का सिलसिला पहले से ही शुरू हो चुका है।

माघ मेले के पहले मुख्य स्नान पौष पूर्णिमा के दिन 3 जनवरी को परिवहन निगम ने 9 बसें माघ मेला के लिए भेजी थी। इसके बाद से नियमित रूप से प्रयागराज के लिए दो बसें भेजी जा रही थी। अब मकर संक्रांति के स्नान के मद्देनजर परिवहन निगम ने बुधवार को 7 अतिरिक्त बसें भेजी हैं।


गुरुवार को भी इतनी ही बसें भेजी जाएंगी। इसके बाद 18 जनवरी को पड़ने वाले मौनी अमावस्या के स्नान के लिए लिए भी बसें भेजी जाएंगी। इसके अलावा फरेंदा, निचलौल, सिसवा एवं फरेंदा से भी प्रयागराज के लिए बसें चलाई जा रही हैं।

उधर, गोरखपुर खिचड़ी मेला के लिए भी भीड़ बढ़ने के कारण बुधवार को 10 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। गोरखपुर रूट पर परिवहन निगम और अनुबंधित बसों को मिला कर रोजाना 26 बसें चलाई जाती हैं। खिचड़ी मेला के गोरखपुर के लिए भी बस स्टेशन पर खासी भीड़ जुट रही है।

यात्रियों की सहूलियत के लिए 10 अतिरिक्त बसें इस रूट पर चलाई गई हैं ताकि रास्ते में निकलने वाले यात्रियों को बसें आसानी से मिल सकें।

डिपो इंचार्ज रमजान अली ने बताया कि खिचड़ी मेला के लिए जैसे-जैसे यात्री निकल रहे हैं बसें लगाई जा रही हैं। बुधवार को गोरखपुर रूट पर 10 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं ताकि बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ न जुटने पाए और उन्हें समय से बस मिल जाए। उन्होंने कहा कि माघ मेला का प्रमुख स्नान 18 जनवरी को है। उसके लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है।