Maharajganj News : कलक्ट्रेट की छत पर लगेगा ‘सूरज का पावर प्लांट’! 200 KVA सोलर स्टेशन से बदलेगा बिजली का खेल
15-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। जिले में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सोलर मिशन को नई गति देने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट परिसर में 200 केवीए क्षमता का सोलर पावर स्टेशन स्थापित किया जाएगा। नेडा (न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) की पहल पर शुरू की जा रही परियोजना के तहत कलक्ट्रेट के साथ-साथ आवासीय भवनों और कैंप कार्यालयों को भी सोलराइजेशन से जोड़ा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित सोलर स्टेशन आधुनिक ऑन-ग्रिड प्रणाली पर आधारित होगा। इसके तहत कलक्ट्रेट परिसर सहित चयनित सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन पैनलों से उत्पादित बिजली सीधे ग्रिड से जोड़ी जाएगी और अतिरिक्त ऊर्जा नजदीकी पावर स्टेशन को दी जाएगी।
बदले में कलक्ट्रेट परिसर में होने वाली कुल बिजली खपत के बिल से सोलर ऊर्जा उत्पादन की मात्रा समायोजित कर दी जाएगी, जिससे बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह परियोजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की तर्ज पर लागू की जा रही है, जिसमें सरकारी भवनों को सौर ऊर्जा से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है।
शासन स्तर से इस परियोजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी लॉर्ड ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। कंपनी द्वारा सोलर स्टेशन की स्थापना, सोलर पैनलों की फिटिंग, ग्रिड कनेक्शन, मीटरिंग और अन्य आवश्यक तकनीकी कार्य पूरे किए जाएंगे।
परियोजना के क्रियान्वयन और गुणवत्ता की निगरानी नेडा के माध्यम से की जाएगी, ताकि तय मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित हो सके।