Maharajganj News : नेपाल बॉर्डर पर देर रात छापा! पगडंडी से हो रही थी नेपाली शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार
15-Jan-2026
Total Views |
निचलौल। भारत-नेपाल सीमा पर अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारकर नेपाली शराब की खेप बरामद कर ली। इतना ही नहीं टीम मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर ली। टीम बरामद नेपाली शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
टीम के इस कार्रवाई से सीमावर्ती इलाकों में अवैध धंधा करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ हड़कंप मचा रहा।आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 501 के पास धमउर गांव के बगल से गुजरने वाली पगडंडी रास्ते से कुछ लोग नेपाल से अवैध शराब की तस्करी कर रहे है।