Maharajganj News : गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट! इंडो–नेपाल सीमा के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, बिना जांच एंट्री नहीं

    15-Jan-2026
Total Views |

सोनौली। गणतंत्र दिवस को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई है। पुलिस एवं एसएसबी के जवान अलर्ट हैं। नेपाल से भारत आने वाले सभी यात्रियों को जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए हैं।

सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एसएसबी, पुलिस और नेपाल पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। क्षेत्र की निगरानी के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है। सीमावर्ती गांव की पगडंडियों पर सीसीटीवी कैमरों से भी बॉर्डर पर नजर रखी जा रही है।


गणतंत्र दिवस खिचड़ी मेला के मद्देनजर भारत-नेपाल की सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सोनौली सीमा सहित भारतीय क्षेत्रों में पगडंडी व नाकों पर एसएसबी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों को एसएसबी की विशेष जांच चक्र से गुजरना पड़ रहा है।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के पगडंडियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।