Maharajganj News : बीयर की बोतल बनी बवाल की वजह: वाइन शॉप सेल्समैन को बाहर बुलाकर पीटा

    16-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र में 14 जनवरी 2026 को शाम करीब 4 बजे एक कंपोजिट वाइन शॉप पर मारपीट हो गई। दुकान के सेल्समैन सुजीत जायसवाल निवासी परसामलिक ने थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में बताया कि ग्राम असुरैना के दो युवक मनीष धवल और सुधीर धवल दुकान पर आए।

उन्होंने एक बोतल बीयर खरीदी लेकिन पेमेंट करने की बजाय सेल्समैन से गाली-गलौज करने लगे। सुजीत ने उन्हें रोकते हुए पैसे मांगे तो दोनों ने मिलकर उसे दुकान से बाहर बुलाया। बाहर आते ही आरोपियों ने लात-घूंसे से जमकर मारपीट की।

आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से मामला रुका लेकिन दोनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।