Maharajganj News : मौनी अमावस्या से पहले बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माघ मेला के लिए दौड़ पड़ीं 15 और बसें

    16-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज।
माघ मेला को लेकर परिवहन निगम ने गुरुवार को 15 और बसें भेजी हैं। माघ मेला में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में मुख्य स्नान होना है। यहां स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं।

माघ मेला को लेकर परिवहन निगम ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। अब माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। क्षेत्र के तमाम लोग खिचड़ी मनाने के बाद माघ मेला में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाते हैं। अब बस स्टेशन पर माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग माघ मेला के लिए रवाना हो रहे हैं।


परिवहन निगम ने माघ मेला में बारी-बारी से कुल 46 बसें भेजने की योजना बनाई है। अब तक लगभग 30 बसें भेजी जा चुकी हैं। पहले स्नान पर परिवहन निगम ने 3 जनवरी को 9 बसें भेजीं थी और मकर संक्रांति के स्नान पर बुधवार को 7 बसें प्रयागराज भेजी गईं थी। गुरुवार को परिवहन निगम की ओर से 15 और बसें भेजी गईं।

परिवहन निगम के डिपो इंचार्ज रमजान अली ने बताया कि माघ मेला में गुरुवार को 15 बसें भेजी गईं हैं। बस स्टेशन पर माघ मेला में जाने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध हैं। ये बसें गोरखपुर से प्रयागराज के लिए जा रही हैं।