Maharajganj News : महराजगंज में 1700 लोगों को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच, मिलेंगे ये लाभ
17-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करीब 1700 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और विशेष शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका पंजीकरण कराया गया।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार कन्नौजिया ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। इसके अंतर्गत गंभीर बीमारियों के इलाज, ऑपरेशन, दवाइयों और जांच की सुविधा शामिल है।