Maharajganj News : रातभर दौड़ती रही पुलिस… सुबह खुला राज! 80 हजार की ‘लूट’ निकली नशे में रची गई झूठी कहानी, पढ़ें डिटेल्स

    17-Jan-2026
Total Views |

परतावल। गुरुवार की देर रात शराब के नशे में हुई मारपीट के बाद एक युवक द्वारा डायल 112 पर 80 हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूट लिए जाने की फर्जी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने का मामला सामने आया है।

सूचना मिलते ही पुलिस पूरी रात कथित लुटेरों की तलाश में जुटी रही। परतावल चौकी के उपनिरीक्षक अखिलेश यादव की तत्परता से पूरी घटना की सच्चाई सामने आ गई।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर निवासी आदर्श यादव श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के धरमौली में अपने रिश्तेदार के घर आया था। गुरुवार की रात धनगड़ा स्थित शराब भट्टी के पास शराब पीने के दौरान देवीपुर गांव के दो युवकों से उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट हो गई।


इसी दौरान आदर्श यादव ने डायल 112 पर लूट की झूठी सूचना दर्ज करा दी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम रातभर क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश करती रही। जब चौकी परतावल के उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने दोनों पक्षों से अलग-अलग पूछताछ की तो बयान आपस में नहीं मिले। सख्ती से पूछताछ के बाद फर्जी लूट की कहानी का खुलासा हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के कुल चार लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया है।

उपनिरीक्षक अखिलेश यादव का कहना है कि मामला लूट का नहीं बल्कि शराब के नशे में हुई आपसी मारपीट का था। साथ ही फर्जी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में शांति भंग की कार्रवाई की गई है।