Maharajganj News : चटपटे स्वाद ने बढ़ाया खतरा! स्ट्रीट फूड खाकर पीलिया की चपेट में आ रहे किशोर
18-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। ठंड के मौसम में खानपान के प्रति लापरवाही अब किशोरों और युवाओं पर भारी पड़ रही है। चौक चौराहों के स्ट्रीट फूड का सेवन कर किशोर पीलिया के गिरफ्त में पहुंच रहे हैं। इन्हें भूख न लगने, कमजोरी, मिचली जैसी परेशानी हो रही है। शनिवार ओपीडी में 13 रोगी पीलिया से पीड़ित मिले। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के अनुसार खानपान के प्रति सजग रहने की हिदायत दी।
शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 594 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक संख्या फ्लू के अलावा बुखार व खांसी के रहे। नए रोगियों में पीलिया के लक्षण वाले रहे जिनमें किशोर अधिक थे। डाॅ. रंजन मिश्रा ने जांच रिपोर्ट देखकर दवा व एहतियात का परामर्श दिया।
उन्होंने बताया कि दूषित खानपान के कारण सर्दी में पीलिया रोग के लक्षण देखे जा रहे हैं। बताया कि सर्दी में शरीर व हाथों की सफाई पर लोग ध्यान नहीं देते। गंदे हाथों से खाने-पीने की आदत के कारण पीलिया के रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
इसके अलावा बाहर बिकने वाले स्ट्रीट फूड भी रोगियों की संख्या बढ़ा रहे हैं। किशोर चाउमीन, बर्गर, फुलकी, चाट अधिक खाते हैं जिसके कारण उन्हें पहले फैटी लिवर फिर पीलिया की समस्या पनपने लगती हैं। ऐसे में खानपान के प्रति सजगता ही इससे बचाव का एकमात्र रास्ता है। आने वाले रोगियों को खानपान के प्रति सावधान करते हुए दवा का परामर्श दिया जा रहा है।