परतावल। नगर के परतावल चौराहे के पास स्थित बंधन मैरिज हॉल में फ्री फायर गेमिंग टूर्नामेंट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिना अनुमति चल रहे इस गेमिंग टूनामेंट के दो आयोजकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आरोपी मैरिज हॉल से ही ऑनलाइन टूर्नामेंट का संचालन कर रहे थे। साथ ही पुलिस ने मैरिज हॉल को भी सील कर दिया गया है। पुलिस के पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए लगभग 600 युवा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। गेम में हिस्सा लेने के लिए आयोजकों ने प्रति टीम 399 रुपये का प्रवेश शुल्क भी तय किया था। बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ और बिना अनुमति आयोजन की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हुआ।
आयोजन स्थल पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम ने जांच की तो पता चला कि बिना किसी वैध अनुमति के आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मैरिज हॉल को सील कर दिया। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार के सार्वजनिक या गेमिंग आयोजनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में आयोजक दीपांश पटवा और हर्ष पटवा को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैरिज हॉल को भी नियमों के उल्लंघन के चलते सील किया गया है। कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार प्रद्युम्न सिंह ने किया।
इंस्टाग्राम से किया गया था प्रचार
पुलिस की जांच में सामने आया कि फ्री फायर गेमिंग टूर्नामेंट का प्रचार-प्रसार इंस्टाग्राम आईडी के जरिए पिछले कई दिनों से किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट और स्टोरी डालकर युवाओं को आयोजन से जोड़ा जा रहा था। इसी ऑनलाइन प्रचार के आधार पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई। इसके बाद कार्रवाई की गई है।