Maharajganj News : हार नहीं मानी… तीसरी कोशिश में चमका नाम! महराजगंज के तैफीकुल्लाह बने CISF जवान
19-Jan-2026
Total Views |
महाराजगंज। जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के गोपालपुर टोला से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने पूरे इलाके का सीना चौड़ा कर दिया है। रहीमपुर अमवा बुजुर्ग निवासी तैफीकुल्लाह का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में चयन हो गया है। उनके पिता हफीजुल्लाह ड्राइवर हैं। इस उपलब्धि से परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
तैफीकुल्लाह पिछले तीन वर्षों से CISF में चयन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। वर्ष 2024 में कुछ अंकों से उनका चयन नहीं हो पाया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
अपनी लगन और मेहनत जारी रखते हुए, तैफीकुल्लाह ने आखिरकार सफलता हासिल की। उनके चयन से उन्होंने अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर समाजसेवी संजय कुमार, प्रधान प्रत्याशी इसराइल जैकी, विनोद यादव, सिराज अहमद, अवधेश यादव, हरकेश यादव, मनोज गौड़, दिव्य प्रकाश और राजकुमार यादव सहित कई लोगों ने तैफीकुल्लाह को बधाई दी।