Maharajganj News : आधी रात घर में घुसा आरोपी… महिला से अश्लील हरकत, गांव में मचा हड़कंप
19-Jan-2026
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक शख्स घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 16 जनवरी को गांव का रहने वाला एक शख्स आधी रात को घर में घुस गया। इसके बाद उनसे अश्लील हरकत करने लगा।
मामले में आरोपी राहुल चौहान निवासी बढ़या मुस्तकील टोला गेठीहवा के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।