Maharajganj News : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत! आखिरी तारीख से पहले बढ़ गई बिल राहत योजना

    02-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। बिजली उपभोक्ताओं से मिल रहे व्यापक समर्थन को देखते हुए बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण की अवधि बढ़ा दी गई है। यह चरण आज समाप्त होना था लेकिन अब 3 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर से शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना को व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिले में अब तक लगभग 60 हजार उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण करा लिया है। इसके माध्यम से पावर कॉरपोरेशन को करीब 70 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।


कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के अधिकारियों से योजना की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रभारी अधीक्षण अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती भागीदारी को देखते हुए शासन स्तर से बिजली बिल राहत योजना के तहत प्रथम चरण की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे 3 जनवरी से पहले अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिजली बिल जमा करें।