Maharajganj News : नए साल की रात बना ‘ब्रांडेड रिकॉर्ड’! महराजगंज में शाम होते-होते 4 करोड़ से ज्यादा की शराब, अंग्रेजी ने तोड़े सारे आंकड़े
02-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। नए साल के स्वागत व मौजूदा वर्ष की विदाई का जश्न जिले के लोगों के लिए कुछ ज्यादा ही नशीला रहा। जिले में नए साल की खुमारी इस कदर छाई कि सूरज ढलने से पहले ही जाम छलकने शुरू हो गए। आबकारी विभाग के आंकड़ों की मानें तो 31 दिसंबर की शाम चार बजे तक ही जिले के शौकीन करीब 4 करोड़ 16 लाख रुपये की शराब गटक चुके थे।
खास बात यह है कि इस बार शौकीनों की पसंद बदल गई है। देशी व बीयर को पीछे छोड़ते हुए अंग्रेजी शराब की बिक्री ने 138 फीसदी की भारी उछाल के साथ सबको चौंका दिया है।
पिछले साल के अंतिम दिन देशी शराब और बीयर का बोलबाला था। वहीं इस साल अंग्रेजी शराब का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। विभाग के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को 16 हजार 600 लीटर अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई। पिछले साल के मुकाबले इसमें 138 फीसदी की वृद्धि हुई है। 70 हजार 900 लीटर देशी शराब की बिक्री है। पिछले साल का 96 फीसदी हिस्सा है।
36 हजार 200 केन बीयर की बिक्री हुई है। पिछले साल की तुलना में 90 फीसदी बिक्री है। शाम चार बजे तक के ये आंकड़े बताते हैं कि जिले में ब्रांडेड जश्न मनाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रात 11 बजे तक चली महफिल, टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड जिला प्रशासन ने इस बार जश्न की गंभीरता को देखते हुए शराब की दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।
जानकारों का मानना है कि जब चार बजे तक ही आंकड़ा 4.16 करोड़ पार कर गया, तो आधी रात तक यह रिकॉर्ड पिछले सभी सालों को ध्वस्त कर चुका होगा। जिले की 187 देशी शराब की दुकानों, 100 कंपोजिट शॉप, दो मॉडल शॉप और चार बारों में सुबह से ही ग्राहकों की आदम लगी रही। राजस्व की चांदी, विभाग गदगद आबकारी विभाग के लिए यह नया साल वाकई चांदी लेकर आया है। जहां पिछले साल पूरे दिन में 4.03 करोड़ की बिक्री हुई थी, वहीं इस बार शाम होने से पहले ही विभाग ने उस आंकड़े को पार कर लिया।
अवैध शराब पर कसी गई लगाम व प्रवर्तन दल की सक्रियता ने वैध दुकानों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा किया है। जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। जब अवैध स्रोतों पर पूरी तरह पाबंदी लगती है, तो लोग सुरक्षित और वैध शराब की ओर रुख कर रहे हैं। इस बार अंग्रेजी शराब की मांग में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आबकारी विभाग की टीम सतर्क मोड में हैं। लगातार जांच की जा रही है।