Maharajganj News : टोल प्लाजा से कचहरी तक पहुंचा आक्रोश ! वकीलों पर हमलों के खिलाफ सीएम तक पहुंची आवाज
20-Jan-2026
Total Views |
फरेंदा। बाराबंकी में एक अधिवक्ता पर टोल कर्मियों द्वारा जानलेवा हमले के मामले ने प्रदेश भर के वकीलों में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। इस मामले को लेकर सोमवार को रेवन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
एडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार व अत्याचार से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बाराबंकी में टोल कर्मियों ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। महराजगंज जनपद में भी अधिवक्ता पर भी जानलेवा हमला किया गया। इसमें लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए, जिससे गरीब जनता एवं वादकारियों को न्याय मिल सके। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीध्र लागू किया जाए। इस अवसर पर रेवन्यू बार के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, महामंत्री सतीश चंद दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेराज अहम खां, सतेंद्र मिश्रा,राम मनोहर मिश्रा आदि मौजूद रहे।