Maharajganj News : ठंड का असर बढ़ा तो लिया बड़ा फैसला: 15 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, फिर भी जारी रहेगा ये काम

    03-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन ने परिषदीय स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्र को भी अब बच्चों के लिए 15 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि शिक्षकों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अन्य विभागीय गतिविधियों को लगातार जारी रखेंगे।


जिला कार्यक्रम बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों पर ठंड प्रतिकूल असर न डाले इसके लिए शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। परिषदीय की तरह आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

अवकाश की अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, गृह भ्रमण, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, पोषण ट्रैकर पर गतिविधियों की फीडिंग, एफआरएस व लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जारी रखेंगी।