IPL News : IPL में भूचाल! बांग्लादेशी खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा एक्शन, लिया ये फैसला

    03-Jan-2026
Total Views |

IPL News :
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफीजुर्रहमान को लेकर मचा विवाद अब एक बड़े फैसले पर पहुँच गया है। फाइनली अब बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। बता दें कि बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और इसके बाद से लोगों में आक्रोश था।

देवकी नंदन ठाकुर समेत कई लोगों ने केकेआर और शाहरुख खान पर हमला बोल दिया था। दरअसल केकेआर में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल खेलने वाला था और लोगों ने मांग की थी कि इस खिलाड़ी को बैन किया जाना चाहिए। 

बैन हो गया खिलाड़ी

किसी विदेशी को खिलाड़ी को आईपीएल में खिलाने और ना खिलाने का पूरा पावर बीसीसीआई को होता है। अब बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लेते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी को बैन कर दिया है। जी हां, आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद भी अब मुस्तफीजुर्रहमान खेलते हुए नहीं नजर आएंगे।


शाहरुख खान का नाम लेकर काफी शोर मचाया गया था। अब इस खबर के सामने आते ही लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं और वो इसको अपनी जीत मान रहे हैं। इसके पहले शाहरुख खान का नाम पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर विवादों में आया था और उस वक्त भी हिंदू वादी संगठनों ने उनको काफी खरी खोटी सुनाई थी।

इंडिया- बांग्लादेश के मैच
भले ही बांग्लादेश को लेकर कितना भी बवाल ना मचा हो और बीसीसीआई ने मुस्तफीजुर्रहमान को बैन कर दिया हो लेकिन मामला खत्म नहीं हुआ है। साल 2026 में इंडिया सितंबर के महीने में बांग्लादेश का दौरा करेगी और मैच खेलेगी।

इससे जाहिर होता है कि फिलहाल मामले को शांत करने के लिए बीसीसीआई ने बांग्लेदेशी खिलाड़ी पर बैन लगाया है। देखने वाली बात होगी कि ये बैन कब हटता है। इसके पहले पाकिस्तान पर बीसीसीआई ने पूरी तरह से बैन लगा दिया था कि उनका कोई खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेगा।