Maharajganj News : 150 मीटर की सड़क बनी मुसीबत! अधूरी मरम्मत पर भड़के ग्रामीण, CDO तक पहुंचा मामला
03-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत बागापार में सड़क मरम्मत का काम अधूरा छोड़े जाने की वजह से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बागापार स्थित संतशरण सिंह स्मारक स्टेट तिराहे से शंकरपुर करनहिया तक बनी पक्की सड़क के एक हिस्से की मरम्मत अधूरी छोड़े जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बाद में मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत पत्र देकर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण लगभग दस वर्ष पूर्व मंडी समिति द्वारा कराया गया था। वर्तमान में सड़क जर्जर अवस्था में होने के कारण मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। लेकिन संतशरण सिंह स्मारक स्टेट तिराहे से लगभग 150 मीटर सड़क को मरम्मत से वंचित छोड़ दिया गया है।
जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के क्रम में मंडी समिति के पीओ द्वारा फोन पर अवगत कराया गया कि शेष 150 मीटर सड़क की मरम्मत मंडी समिति द्वारा नहीं कराई जाएगी।
ऐसी स्थिति में सड़क का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को देखते हुए अन्य मद से शेष सड़क की मरम्मत कराई जाए, जिससे आवागमन सुचारु हो सके।
इस दौरान ग्रामीण उमेश चंद्र मिश्र सहित काशी प्रसाद, लंबूलाल, राजकुमार, विजय रंजन, प्रभुदयाल, रामआशीष, जग्गन, बिकाऊ, नेबुलाल, छोटेलाल, राकेश, संदीप, लक्ष्मण, मोनू, भोला अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।